22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एके-47 और एके-56 के साथ टीएसपीसी के छह उग्रवादी गिरफ्तार

Ranchi News:उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

लातेहार. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्यजी, आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, एरिया कमांडर अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगतजी और इमरान अंसारी शामिल हैं. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उग्रवादियों के भ्रमण करने की मिली थी सूचना

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बालूमाथ-लातेहार थाना क्षेत्र के हेसाबार जंगल में हरवे-हथियार के साथ कुछ उग्रवादी भ्रमणशील हैं. इस सूचना के बाद टीम गठित की गयी और हाेलंग-हेसाबार के जंगल से छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों की ओर से अलग-अलग नाम बदलकर गढ़वा, लातेहार, चतरा और पलामू जिला के व्यवसायियों व अन्य लोगो से लेवी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, एके-56 समेत अलग-अलग हथियार की 1102 जिंदा गोलियां, .315 की चार राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर, तीन पाउच, एक मोटरसाइकिल के अलावा टीएसपीसी का खाली लेटर पैड और पर्चे समेत कई सामान बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादी पहले भी जेल जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel