रांची. रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में भूतपूर्व सैनिकों का कौशल विकास प्रशिक्षण समारोह किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम निदेशालय पुनर्वास, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण निदेशालय के उपनिदेशक सेवानिवृत्त कर्नल एसके गुप्ता ने सैनिकों को सेवानिवृत्त होने के पहले कार्यालय से सभी दस्तावेज को सही करने और सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए जागरूक किया. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त होने के बाद स्वरोजगार द्वारा आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. स्वामी भवेशानंद महाराज ने भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षणार्थियों को देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया. यह प्रशिक्षण 21 जुलाई से 19 सितंबर तक चलेगा. मौके पर स्वामी अंतरानंद, ओपी दुबे, संजय डिंडा, विकास कुमार, गंभीर कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है