रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों से जो बातें सामने आयी है, वह विचारणीय है. सकारात्मक विचारों का उपयोग कर हम संगठन को प्रत्येक स्तर पर मजबूत कर सकेंगे. एक वर्षों के अंदर झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुआ. उम्मीद के अनुसार परिणाम से हम दूर रहे. यदि चुनाव में संगठन के स्तर पर समन्वय में थोड़ी भी चूक होती है तो परिणाम बदल सकते हैं. इस गंभीर स्थिति पर हमें अभी से नजर रखकर कार्य करना होगा. चुनाव में परिणाम को मुद्दे और परिस्थितियां बदल सकती हैं. श्री राजू रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत पांचवें दिन विगत लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशियों (वर्तमान सांसदों एवं विधायकों को छोड़ कर) की बैठक में कही. उन्होंने द्वितीय सत्र में प्रदेश मीडिया प्रभारी, चेयरमैन, प्रवक्ता, सोशल मीडिया एवं जिला प्रवक्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में सुबोध कांत सहाय, राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, अजय शाहदेव, अरुण साहू, पूर्णिमा नीरज सिंह, यशस्विनी सहाय, अनुपमा सिंह, मुन्ना सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, राकेश सिन्हा, सतीश मुजनी, संजय पांडेय, लाल किशोर शाहदेव, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, रियाज अंसारी, आभा सिन्हा, गजेंद्र सिंह, शांतनु मिश्रा, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, संजय कुमार मौजूद थे.कांग्रेस प्रत्याशियों के विरोध में कार्य करने वालों पर होगी कार्रवाई : कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड में आने वाले समय में शहरी निकाय के चुनाव है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र में परिणाम संतोषजनक नहीं हैं. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के रुख को भांपना होगा. आपसी तालमेल के साथ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें समर्थन देकर जीत दिलाने की कोशिश करनी है. चुनाव में जीत के लिए बदली रणनीति के तहत तैयारी करनी है. वार्ड स्तर पर मजबूत समितियों का गठन करना है, ताकि संगठन द्वारा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आये. आज की बैठक में आये विचारों तथा पूर्व में भी आयी शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक मंथन किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के विरोध में कार्य किया. ऐसे लोग पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.मतदाताओं के छिटकने के कारणों की पड़ताल कर ध्यान केंद्रित करें : यादव
कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव हम जीतने की स्थिति में थे. कांग्रेस के पक्ष में चुनावी लहर थी. राहुल गांधी के संघर्ष से हमें फायदा मिल रहा था. गठबंधन भी एकजुट और मजबूत था, लेकिन फिर भी हम कई सीटों पर हारे. हमें गहरी समीक्षा कर उसमें सुधार करना होगा. संगठन सृजन अभियान से हमें अगले चार वर्षों में खुद को मजबूत करना है. मतदाताओं के छिटकने के कारणों की पड़ताल कर उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. किसी भी स्तर के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन समय पर होना चाहिए, ताकि पूरी तैयारी के साथ पार्टी चुनाव लड़ सके. कांग्रेस को अपने मुद्दों पर संघर्षरत रहकर जनता के बीच रहना होगा, तब परिणाम हमारे हक में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है