26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart Meter: रांची में स्मार्ट मीटर का बिजली उपभोक्ताओं को करंट, 14 दिनों में भेज दिया लाखों का बिजली बिल

Smart Meter: राजधानी रांची के कोकर इलाके में स्मार्ट मीटर लगने के बाद लाखों रुपए का बिल आया है. बिल न आने की शिकायत को लेकर कंज्यूमर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बिजली वितरण निगम ने घरेलू उपभोक्ता को 4.59 लाख रुपए का बिल भेज दिया है.

Smart Meter: रांची-राजधानी रांची में स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कई उपभोक्ताओं को कई महीने बीत जाने के बाद भी नया बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा है. बिजली बिल वितरण में निगम की भारी लापरवाही सामने आयी है. कोकर निवासी एक उपभोक्ता को तो लगभग साढ़े चार लाख रुपए का बिल थमा दिया गया है. एसडीओ ने जांच कर त्रुटि मिलने पर बिलों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

14 दिनों का बिजली बिल साढ़े चार लाख से अधिक


बिजली निगम ने एक घरेलू उपभोक्ता जिनका कंज्यूमर नंबर ए12121194 , जिनका बिल नंबर 250111221936207 को महज 14 दिन का बिजली बिल 4,59,099 रुपए भेजा गया है. खास बात यह है कि पिछले महीने उपभोक्ता के बिजली बिल में यूनिट 713 खपत दिखायी गयी है. यह ताजा बिल जेनरेट किया गया है, जो किसी भी घरेलू उपभोक्ता के लिए खर्च करना असंभव है. घरेलू उपभोक्ता के लिए इतनी बड़ी राशि का बिल आना संभव नहीं है. महिला उपभोक्ता कोकर डिवीजन के तहत आरएमसीएच सब डिवीजन की कंज्यूमर है. इन्हें एनर्जी चार्जेज के तौर पर 4,44,279.32 लाख रुपए चार्ज किया गया है.

बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


इस मामले में महिला उपभोक्ता ने बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं और मांग की है कि ऐसी लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाये. वहीं, शुक्रवार को भी बिल न जेनरेट होने की शिकायत को लेकर विद्युत कार्यालय में पहुंचकर कई उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उनका विद्युत बिल हर महीने आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिल नहीं आ रहा है, जबकि सेंट्रल डिवीजन के एक उपभोक्ता ने बताया कि उनका जहां पहले करीब आठ सौ रुपये महीने का बिल आता था, इस महीने सात हजार रुपए का बिल एक साथ आया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel