24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: गरीब रथ की बोगी में उठने लगा धुआं, चलती ट्रेन से कूदे यात्री, कई चोटिल

दिल्ली से रांची आ रही गरीब रथ ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे अफरा-तफरी मच गयी.

रांची. दिल्ली से रांची आ रही गरीब रथ ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे अफरा-तफरी मच गयी और कई यात्री अनहोनी की आशंका से डर कर चलती ट्रेन से कूद पड़े. इनमें से कई चोटिल भी हुए हैं. किसी प्रकार के विशेष नुकसान की सूचना नहीं है.

घटना के बारे में एक यात्री ने दूरभाष पर बताया कि दिल्ली-रांची गरीब रथ (ट्रेन संख्या 12878) दिल्ली से अपने निर्धारित समय शाम 4.10 बजे रवाना हुई.

अफरा-तफरी मच गयी

ट्रेन जब गाजियाबाद-खुर्दा के बीच शाम 5.30 बजे पहुंची, तो यात्रियों ने बोगी संख्या जी-5 में धुआं उठते देखा. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी जानकारी बोगी में मौजूद टीटी को दी. वहीं टीटी ने इसकी जानकारी गार्ड और लोको पायलट को दी. जिसके बाद ट्रेन की गति धीमी हुई. लेकिन यात्रियों में भय इतना बढ़ता गया कि लोग अपने-अपने सामान के साथ ट्रेन पूरी तरह रुकने से पहले ही कूदने लगे. इस क्रम में कई लोग चोटिल भी हुए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

यात्रियों को खराबी के बारे में नहीं दी जानकारी

ट्रेन के रुकने पर रेलकर्मियों ने जांच की, लेकिन खराबी के बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस दौरान यात्री भय के कारण पटरी के आसपास ही खड़े रहे. करीब 35 मिनट बाद यात्रियों को फिर से उसी बोगी में बैठने के लिए कहा गया, साथ ही यह भी बताया गया कि गड़बड़ी दुरुस्त कर दी गयी है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel