27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 54 कंपनियों ने सोलर पावर प्लांट लगाने का दिया प्रस्ताव, 3200 करोड़ का होगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

झारखंड में 54 कंपनियों ने 800 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. इससे राज्य में 3200 करोड़ का निवेश होगा. 3000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

रांची, सुनील चौधरी-झारखंड में 54 कंपनियों ने 800 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. एक मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने में चार करोड़ की लागत आती है यानी 800 मेगावाट की क्षमता स्थापित करने में इन कंपनियों द्वारा करीब 3200 करोड़ का निवेश किया जायेगा. बताया गया कि यदि सभी 54 कंपनियों के प्लांट लग जायें, तो करीब 3000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

जेरेडा ने मांगी थी इच्छा की अभिव्यक्ति


जेरेडा द्वारा पिछले दिनों जारी निविदा में कंपनियों से इच्छा की अभिव्यक्ति मांगी गयी थी. इसमें 54 कंपनियों ने न्यूनतम एक मेगावाट से लेकर 250 मेगावाट क्षमता के प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. प्रमुख रूप से आयरन ट्राइंगल ने 250 मेगावाट का, जबकि नलैंड पावर ने 100 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनियों द्वारा अब तक पावर प्लांट लगाने के लिए स्थल चिह्नित नहीं किया गया है. बता दें कि इनलैंड पावर का रामगढ़ के गोला में पहले से ही 60 मेगावाट का कोयला आधारित पावर प्लांट है. अब कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने जा रही है.

जेबीवीएनएल से ली जायेगी सहमति


बताया गया कि कंपनियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव को झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड(जेबीवीएनएल) के पास सहमति के लिए भेजा जायेगा. जेबीवीएनएल सहमति देगा कि उसे किस क्षेत्र में कितने मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट चाहिए. इसके बाद जेरेडा द्वारा दर के लिए निविदा जारी की जायेगी. न्यूनतम दर टेंडर से आने के बाद इसे सहमति के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा जायेगा. आयोग अंतिम रूप से दर तय करेगा. आयोग द्वारा निर्धारित दर पर जेबीवीएनएल सौर ऊर्जा प्लांट कंपनियों से पावर परचेज एग्रीमेंट(पीपीए) करेगा. पीपीए होने के बाद प्लांट लगाने की प्रक्रिया आरंभ होगी.

कहां कितने मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव


कंपनी या व्यक्ति-क्षमता(मेगावाट)-स्थान
मां दुर्गा कोल ट्रेडिंग-20-राज्य में कहीं भी
सीएम प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज-50-हंटरगंज, चतरा
एकेएस वेंचर प्रालि-50-हरिहरगंज, डालटेनगंज
आयरन ट्राइंगल-250-स्थल चिह्नित नहीं
सस्टाइना-50-हंटरगंज, चतरा
वेंचर स्किल इंडिया लिमिटेड-10-स्थल तय नहीं
संगमम पावर-10-स्थल तय नहीं
स्वीचर-5-बेलांगी, खूंटी
ग्रिनिटी इंटेलेक्ट प्रालि-5-स्थल तय नहीं
जय माता दी कंपनी-10 व 2-घाघरा गुमला व रामगढ़
थ्री सिक्स जीरो इंफार्मेटिक्स लि-50-स्थल तय नहीं
गि सोलर प्रोडक्ट प्रालि-10-सोनारायठाड़ी, देवघर
ए टू जेड इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनी-10-स्थल तय नहीं
वैष्णवी इंजीनियरिंग-6-मोहनपुर, देवघर
हृधान इंजीनियरिंग प्रालि-5-स्थल तय नहीं
केएसएल क्लीनेटक लि-10-स्थल तय नहीं
महादेव इंटरप्राइजेज-5-स्थल तय नहीं
सृजा सेल्स-5-स्थल तय नहीं
दराद इंजीकॉन प्रालि-10,10 व 2-सपारोम नामकुम व अन्य जगह
इनलैंड पावर-100 व 2.5-गोला व अन्य जगह
अन्य कंपनियों ने भी कहीं दो मेगावाट तो कहीं एक मेगावाट के पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के सभी जिलों में बढ़ा अधिकतम और न्यूनतम तापमान, तेज धूप से बढ़ेगी गर्मी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel