पिपरवार. कल्याणपुर स्थित न्यू विजैन पुनर्वास केंद्र के देवी मंडप प्रांगण में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक बुधवार को रंथू गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोर्चा की राजधर साइडिंग से संबंधित सात सूत्री मांगों पर जारी आंदोलन पर विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए नयी रणनीति तय की गयी. इस अवसर पर मोर्चा के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने कहा कि गत 30 जून को प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के अनुसार राजधर साइडिंग के सभी कार्यों में विस्थापितों को रखने पर सहमति बनी थी. राजधर साइडिंग के निर्माण में बहेरा, कारो, कल्याणपुर, सरैया, ठेठांगी, राजधर, मायापुर, मैक्लुस्कीगंज आदि गांवों के लोग विस्थापित हुए थे. इनमें अधिकांश जमीनें एससी-एसटी की थी. उन्होंने कहा कि मोर्चा वंचितों के हित में आंदोलन कर रही है. इस आंदोलन से कुछ दबंग व विशेष व्यक्ति को आपत्ति हो रही है. वैसे लोग मुद्दों से ध्यान भटका कर आंदोलन को दबाना चाहते हैं. इसलिए प्रबंधन व प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करे. अंत में मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी. संचालन राहुल राम ने किया. मौके पर बाबूलाल राम, कर्मा गंझू, पच्चू गंझू, सुरेंद्र राम, राजू करमाली, पंकज दास, देवनाथ महतो, महेश प्रसाद, मनोज प्रजापति, अनूप उरांव, इंद्रजीत उरांव, दीरपाल टाना भगत, विकास खलखो, परतू उरांव, असलम, जसीम, सैफुल्लाह, परवेज आलम, एहसान, मोख्तार, बरतू उरांव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है