रांची. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त अंजली मिश्रा ने गुरुवार को अपने कार्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया. डीएसपीएमयू के प्रोक्टर डॉ राजेश कुमार व फाइनांस अफसर आनंद कुमार मिश्रा थे. आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर पुस्तकें अंग्रेज के जमाने की हैं. उन्होंने जनसंपर्क पदाधिकारी डिंपी कुमारी को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. पुस्तकों को डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी.
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर ने लगाये 50 पौधे
रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर की ओर से गुरुवार को सुकुरहुटू गोशाला में 50 आम के पौधे लगाये गये. मौके पर सुभ्रा मजूमदार, सिद्धार्थ मजूमदार, अरुण सिंह, संजीव चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रकांता सिन्हा, राकेश चौधरी, धर्मेंद्र सिन्हा, अभिषेक झाझरिया, लीना गुप्ता, सुनील गुप्ता, मनोज काबरा, शोभा चौधरी, सुधा मौजूद थीं.निर्मला कॉलेज में वन महोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता
रांची. निर्मला कॉलेज में वन महोत्सव पर गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता हुई. राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि माला साहू ने विचार व्यक्त किये. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए एनएसएस वॉलेंटियर्स को आगे आने का सुझाव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है