रांची. रांची नगर निगम की ओर से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. सभी वार्डों में नियमित रूप से जलजमाव वाले स्थानों, नालियों और खुले पानी के स्रोतों में छिड़काव किया जा रहा है. सुबह 6:00 से 10:00 बजे और शाम 5:00 से रात 9:00 बजे तक दो शिफ्टों में सभी स्लम, झाड़ियों, गंदगी वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है. जलजमाव, पुराने टायर, गमले, कूलर आदि में जमा पानी की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नौ कोल्ड फॉगिंग मशीनें, तीन थर्मल फॉगिंग मशीनें, प्रति वार्ड चार हैंड स्प्रे और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. राजधानीवासी फॉगिंग कार्य के लिए टोल फ्री नंबर-18005701235 पर संपर्क कर सकते हैं या स्मार्ट रांची ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
अरुण कुमार करेंगे नक्शा के कागजात की जांच
रांची नगर निगम में नक्शा के कागजातों की जांच विधि शाखा प्रभारी अरुण कुमार करेंगेे. प्रशासक सुशांत गौरव द्वारा इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया. ज्ञात हो कि पूर्व में भी नक्शा के कागजातों की जांच अरुण कुमार द्वारा ही की जा रही थी. लेकिन, अपर प्रशासक के रूप में संजय कुमार के आने के बाद उन्होंने खुद नक्शे के कागजातों की जांच शुरू कर दी. इसके कुछ दिन बाद लीगल सहायक मुकेश कुमार को सौंप दिया गया. लेकिन, दोनों ही अफसरों के पास नक्शे की पेंडेंसी काफी बढ़ गयी थी. 150-170 दिन तक नक्शे की फाइल लटक रही थी. इसे देखते हुए हाइकोर्ट ने पूर्व की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया था. नतीजतन गुरुवार को पूर्व की भांति विधि शाखा का सारा कार्य अरुण कुमार को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है