22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंडियों के खून में है खेल प्रतिभा : शिल्पी

झारखंडियों के खून में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे तराश कर बेहतर दिशा देने की जरूरत है.

प्रतिनिधि, इटकी.

झारखंडियों के खून में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे तराश कर बेहतर दिशा देने की जरूरत है. जिससे क्षेत्र के खिलाड़ी राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर सकें. उक्त बातें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को इटकी सियारटोली स्थित नवनिर्मित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में अधिक-से-अधिक खिलाड़ी माड़-भात खाकर सीमित संसाधन में प्रैक्टिस कर आज नाम कमा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए इटकी प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. यहां लड़के और लड़कियों के लिए डे-बोर्डिंग चलाया जायेगा. उन्होंने स्टेडियम को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए सामाजिक स्तर पर समिति का गठन करने की बात कही. कहा कि समिति रजिस्टर्ड होगा. जिसका संचालन सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत किया जायेगा. संचालन समिति में 15 सदस्यों वाली कार्यकारिणी का गठन होगा. समिति के अध्यक्ष पद पर स्थानीय विधायक और सचिव पद पर स्थानीय बीडीओ पदभार संभालेंगे. संचालन समिति में 60 प्रतिशत पुरुष व 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रहेगी. सदस्यता शुल्क 100 रुपये रखी गयी है. स्टेडियम का उपयोग सिर्फ खेल और कला-संस्कृति पर आधारित आयोजन के लिए किया जायेगा. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अनीश सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel