प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी महावीरनगर के पहाड़ी मंदिर के समीप कालीबाड़ी परिसर में दो दिवसीय श्री श्री विपदतारिणी पूजा 28 जून दिन शनिवार से शुरू होगी. पूजा समिति के आयोजक डॉ एसके घोषाल ने बताया कि दो दिवसीय पूजन कार्यक्रम के तहत 28 जून को पूजन, हवन, संध्या आरती व भव्य प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं 29 जून को पूजन, आरती के साथ-साथ खीर-खिचड़ी भोग, वरण व मां का विधिवत विसर्जन किया जायेगा. उन्होने बताया कि इस अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाएं उपवास रखती हैं और माता को 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल और 13 प्रकार के मिष्ठान अर्पित करती हैं. यह विशेष परंपरा विपत्तियों से मुक्ति व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की जाती है. पूजा स्थल की सफाई, सजावट और भक्तों की सुविधा के लिए समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आयोजन में खलारी समेत आसपास के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. मां विपदतारिणी की पूजा खलारी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से परंपरागत रूप से बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ की जा रही है. पूजा का उद्देश्य समाज को हर प्रकार की विपत्तियों और संकटों से सुरक्षित रखना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है