रांची. कांटाटोली से लेकर बूटी मोड़ तक की सड़क शहर के मुख्य मार्गों में शुमार है. इस सड़क पर रात-दिन वाहनों का काफी दबाव रहता है. लेकिन पिछले काफी दिनों से इस सड़क की स्ट्रीट लाइटें जलती ही नहीं हैं. नतीजा शाम ढलते ही सड़क पर अंधेरा पसर जाता है. इसी सड़क में हाल ही में डिवाइडर का भी निर्माण किया गया है. ऐसे में रात में जब स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं, तो कई बार वाहन चालक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो जा रहे हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं बन रही स्ट्रीट लाइट
स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने के बाद भी काफी दिनों तक लाइट की मरम्मत नहीं हो रही है. स्ट्रीट लाइट की यह बदहाल स्थिति किसी एक सड़क की नहीं है, बल्कि पूरे शहर में लाइट मेंटेनेंस का हाल बेहाल है. कोकर-लालपुर मार्ग, बरियातू रोड, चेशायर होम रोड, डंगरा टोली से पुरुलिया रोड, सर्कुलर रोड, हिंदपीढ़ी, बूटी बस्ती और चुटिया में भी बड़ी संख्या मेें स्ट्रीट लाइट खराब है. लेकिन शिकायत करने के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है