इटकी.
पिरामल फाउंडेशन व गुम्स बिंधानी के सहयोग से शुक्रवार को बिंधानी गांव में एक मुलाकात, हजार समाधान पीटीएम नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को पीटीएम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) की अवधारणाओं को सरल रूप में समझाना था. मुख्य अतिथि युवा समूह के लीडर कल्याण उरांव ने अपने विचारों में पीटीएम की महत्ता को रेखांकित किया. कहा कि अभिभावकों की भागीदारी बच्चों की शिक्षा में मजबूती लाती है. नाटक का मंचन करुणा फेलो, गांधी फेलो और विद्यालय के बच्चों ने किया. जिसमें संवाद के माध्यम से ग्रामीण जीवन की सच्चाइयों का उल्लेख करते हुए कैसे एक छोटी सी बातचीत भी शिक्षा में बड़ा बदलाव ला सकती है को बताया गया. मौके पर ग्राम समुदाय से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुदा बारा, वार्ड सदस्य पूजा मिंज, वार्ड पार्षद रोहित कुमार साहू, संयोजिका गंगी मुंडाइन, युवा प्रतिनिधि कल्याण उरांव, प्रधानाध्यापक विवेक रश्मि, शीला तिग्गा तथा पिरामल फाउंडेशन की टीम के लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है