रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को जिले में चल रही परियोजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. तीन जुलाई को प्रस्तावित रातू रोड फ्लाइओवर के उद्घाटन की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने उस दिन यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्यक्रम को व्यवस्थित करने को कहा.बैठक में 26 जून को मोरहाबादी मैदान में आयोजित नशा मुक्ति अभियान से संबंधित मैराथन की तैयारी पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने जागरूकता के लिए डिजिटल और पारंपरिक माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने, मार्ग निर्धारण, स्वयंसेवकों की नियुक्ति व सुरक्षा के निर्देश दिये. इसमें स्कूल और कॉलेजों के छात्र भी भाग लेंगे. झारसेवा पोर्टल पर लंबित कॉमन सर्विस सेंटर के आवेदनों की जांच और निष्पादन के साथ लाभुकों को समय पर राशन और पेंशन उपलब्ध कराने को कहा गया. समाहरणालय परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने का निर्देश भी दिया गया. जगन्नाथपुर रथ यात्रा की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा, पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये. पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम और आयोजकों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया. 10 जुलाई को होटल रेडिसन ब्लू में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रबंध मानकों के अनुरूप करने को कहा. भूमि विवाद और दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा करने तथा अबुआ आवास योजना के आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. महिला स्वावलंबन के लिए मंईयां सम्मान योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. श
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है