रांची. सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या-क्या उपाय करने हैं और उनके खिलाफ हो रहे अपराध को कैसे रोका जाये, इसके लिए राजधानी के थाना प्रभारियों को टास्क दिया जायेगा. राजधानी में छात्राओं व महिलाओं से संबंधित कई शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर हैं. कोचिंग से लौटने के दौरान कई बार उन्हें रात हो जाती है. महिलाएं कैसे निर्भीक होकर राजधानी में घूमें, इसके लिए हर उपाय किये जायेंगे. साथ ही ब्राउन शुगर माफिया और पैडलर पर अंकुश लगाने पर विशेष नजर होगी. चेन छिनतई, संगठित अपराध, जमीन विवाद से उत्पन्न होने वाले अपराध को रोकने पर भी विशेष नजर होगी. गौरतलब है कि 27 मई को राज्य के 46 आइपीएस का तबादला हुआ था. धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार को रांची का सिटी एसपी बनाया गया है. योगदान के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है