28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : विद्यार्थी पर्यावरण रक्षक हैं, उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे पर्यावरण रक्षक हैं. उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है. आप सभी हमारे भविष्य के निर्माता हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे पर्यावरण रक्षक हैं. उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है. आप सभी हमारे भविष्य के निर्माता हैं. राज्यपाल बुधवार को राजभवन में बिरसा मंडप में विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पौधरोपण भी किया. इससे पहले डीपीएस रांची के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण विषयक संदेशों से युक्त विविध प्रस्तुति दी गयी. राज्यपाल ने कहा कि आपके छोटे-छोटे प्रयास जैसे कि प्लास्टिक का कम उपयोग, जल व ऊर्जा की बचत, वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. राजभवन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय है. यहां वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा का उपयोग व जैविक खाद निर्माण जैसी पहल की गयी है. कहा कि पृथ्वी दिवस हमारी धरती माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उसके संरक्षण के लिए अपने दायित्वों को निभाने का संदेश देता है. इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम आवर पावर, आवर प्लानेट रखा गया है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को 2030 तक तीन गुना बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में वृक्षों को वंदनीय और नदियों को माता का दर्जा दिया गया है. यही दृष्टिकोण आज के वैश्विक संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणादायक है. यदि हम ठान लें, तो भारत न केवल हरित विकास का अग्रदूत बनेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक समृद्ध और संतुलित पृथ्वी की सौगात भी दे सकेगा. राज्यपाल ने सभी से धरती माता के प्रति कृतज्ञ रहने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सजग और समर्पित रहने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel