खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से कैरियर काउंसलर विकास कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप कुमार, असिस्टेंट मैनेजर सीसीएल डकरा मातुल बघेल, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं ऑडिटर संघमित्रा रांची रिषभ नंदा व अभिभावक मौजूद थे. इस अवसर पर सत्र 2025 – 2026 के विद्यार्थियों को प्राचार्य ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य बताया. कहा कि दसवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी यह निर्णय नहीं ले सकते कि उन्हें क्या करना है, किस दिशा में जाना है? इस श्रेणी के बच्चों के लिए दिशा-निर्देश बहुत आवश्यक है. इसी बात को ध्यान में रख कर विद्यालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. मौके पर विकास कुमार, अनूप कुमार व मातुल बघेल ने विचार व्यक्त करते हुए विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकल्प के विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने देश के श्रेष्ठ आइआइटी, एनआइटी, मेडिकल, सीए, आइआइएम, फैशन आदि के श्रेष्ठ एक सौ कॉलेजों की विस्तृत जानकारी दी. बच्चों को जेईई एवं नीट के अलावा अन्य क्षेत्रों में संभावनाओं पर विस्तार से बताया. इससे पहले अतिथियों को प्राचार्य ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सोनाली मेहता व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मुकेश कुमार रॉय ने किया.
डीएवी स्कूल खलारी में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है