रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. सभी विद्यार्थियों की हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर व तख्तियां थे.
आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और वन संरक्षक पदाधिकारी (फॉरेस्टर) (रेंजर) पदों के लिए निकाली गयी नियुक्तियों में वानिकी (फॉरेस्ट्री) स्नातकों को वंचित रख दिया गया है. उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कोई प्राथमिकता निर्धारित नहीं की गयी है. उनके हितों की अनदेखी की जा रही है. विद्यार्थियों ने कहा कि राज्य में वानिकी की पढ़ाई विशेष रूप से वन विभाग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज में करायी जाती है. ऐसे में इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन कर वानिकी स्नातकों के लिए अनिवार्य आरक्षण या प्राथमिकता दी जाये. इसी प्रकार झारखंड राज्य वन विकास निगम लिमिटेड में वनोपज निरीक्षक आदि पदों पर वानिकी स्नातकों को नियुक्त करने की मांग की जा रही है.कई बार आश्वासन मिला, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
विद्यार्थियों ने कहा कि कई बार आश्वासन मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से बातचीत कर आंदोलन वापस लेने की आग्रह किया, लेकिन लेकिन विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे. मुख्य द्वार में तालाबंदी किये जाने से कॉलेज की पठन-पाठन सहित कार्यालय कामकाज प्रभावित हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है