प्रतिनिधि, खलारी.
मैट्रिक परीक्षा में ज्ञान भारती उवि करकट्टा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. लड़कियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी. कोमल कुमारी ने 88% अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी. वहीं छात्रा नीमा कुमारी 83% द्वितीय व पूजा कुमारी 82.60% अंक लाकर ने तृतीय टॉपर बनी. कुल 251 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें प्रथम श्रेणी में 105, द्वितीय श्रेणी में 94 तथा तृतीय श्रेणी में छह छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं कुल 81.67% बच्चों ने सफलता अर्जित की. टॉपर कोमल कुमारी को कुल सभी विषयों में 440 अंक मिले. चतुर्थ स्थान पर रही साहानी नाजमी को 82% अंक, पांचवें स्थान पर सोना फिरदौस को 82 अंक प्राप्त हुए. साथ ही अन्य बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में रितिका कुमारी को 80% अंक, ईसा उरांव को 80%, संचा कुमारी गुप्ता को 79.80%, प्रिया कुमारी को 79.60% तथा 10वें स्थान पर प्रिया कुमारी को 79.40% अंक मिले. प्राचार्य मित्रजीत सिंह ने टॉपर कोमल कुमारी सहित बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अन्य छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.27 खलारी 01 : उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है