रांची. आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, दलादली के छात्रों ने मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत प्रभात खबर कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने समाचार पत्र के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और सीखा कि खबरें कैसे एकत्रित की जाती हैं, उनका संपादन किस प्रकार होता है और प्रिंटिंग प्रेस कैसे काम करता है. विद्यालय की निर्देशिका सम्बुल आलम ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए कक्षा से बाहर वास्तविक दुनिया को समझने का अवसर प्रदान करता है. समाचार पत्र कार्यालय का दौरा कर छात्रों ने पत्रकारिता और मीडिया उद्योग की कार्यशैली को करीब से जाना, जिससे उनका दृष्टिकोण और व्यापक हुआ. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होते हैं. प्राचार्या मंजू बग्गा ने कहा कि इस अनुभव से बच्चों में पत्रकारिता के प्रति रुचि उत्पन्न होगी और वे भविष्य में इस क्षेत्र को करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रेरित होंगे. वहीं, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रणय कुमार ने कहा कि किताबों के ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है