रांची. लोयाेला कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने सीयूइटी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कुल नौ विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें प्राची सिंह, महिमा कुमारी, अगस्त्य राज, सुकृति कुमारी, अनामिका सिंह, मेधा भद्र, मानस्वी तिवारी, कशिश नाज और शौर्य कुमार सिंह शामिल हैं. प्राचार्या पारोमिता साहा ने छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं दी.
मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में मना फ्रेशर्स डे
रांची. मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में 11वीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स डे मनाया गया. मुख्य अतिथि भक्ति वेदांता विद्या भवन गुरुकुल के संस्थापक श्रीदास गदाधर दास प्रभुजी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्राचार्या रेखा नायडू ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही. मौके पर कैंडल पासिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर चेयरमैन मनरखन महतो, उर्मिला देवी, वीरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह उपस्थित थीं.डीपीएस के पूर्वीवर्ती छात्र गौरव खेमका सम्मानित
रांची. डीपीएस के पूर्व छात्र, गौरव खेमका (बैच 2021) ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. ऑल इंडिया रैंक 42 प्राप्त कर झारखंड राज्य टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्राचार्या डॉ जया चौहान ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि भविष्य के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी हैं.डॉ दिनाकरन की स्मृति में बांटा गया भोजन
रांची. सुसमाचार प्रचारक डॉ डीजीएस दिनाकरन की 90वीं जयंती पर रांची रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया. यह आयोजन रांची प्रेयर टावर झारखंड की ओर से किया गया था. इस अवसर पर लगभग 194 लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया. जीइएल चर्च के अटल खेस समेत रांची प्रेयर टावर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है