21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education News : विद्यार्थी समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वह समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें. आतिथ्य क्षेत्र में उनके पास समाज को जोड़ने, नये रिश्ते बनाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की शक्ति है.

रांची/मांडर (संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वह समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें. आतिथ्य क्षेत्र में उनके पास समाज को जोड़ने, नये रिश्ते बनाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की शक्ति है. उनकी जिम्मेदारी है कि अपने राज्य और देश के आतिथ्य क्षेत्र को और समृद्ध बनायें. राज्यपाल श्री गंगवार मंगलवार को आइएचएम ब्रांबे के सत्र 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में बोल रहे थे.

राज्यपाल ने कहा कि यह क्षेत्र न केवल आर्थिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. आइएचएम के विद्यार्थी आतिथ्य के ब्रांड अंबेसडर हैं. इसकी प्रतिष्ठा को बनाये रखने की जिम्मेदारी आपकी है. हमारा देश आज पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अतुल्य भारत अभियान ने देश के पर्यटन को एक नयी दिशा दी है और यह हमें और हमारे राज्य झारखंड को वैश्विक मंच पर पहचान दिला रहा है.

हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े, तो उसे छोड़ता नहीं

कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि यह अवसर जहां एक उत्सव का है, वहीं अभी हम सबके हृदय में गहरी पीड़ा भी है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने संपूर्ण देश को दुःख और आक्रोश से भर दिया है. इस आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों के प्रति हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हम सभी देशवासी पीड़ित परिवारजनों के साथ हैं. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमला करने वाले आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो उसे छोड़ता भी नहीं है. सभ्य समाज में आतंक के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता.

विदिशा रे चुनी गयी स्टूडेंट ऑफ द इयर

इससे पूर्व प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विदिशा रे को स्टूडेंट ऑफ द इयर चुना गया व उन्हें गोल्ड मेडल व 11000 रुपये नकद पुरस्कार दिये गये. इस अवसर पर पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने भी अपने विचार रखे. विभागाध्यक्ष डॉ आलोक अस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ अनंदिता भारद्वाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel