रांची. झारखंड, हरियाणा, ओडिशा और मिजोरम की टीमें 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेली जा रही चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में मेजबान झारखंड ने पेनाल्टी शूटआउट में मध्यप्रदेश को 5-4 गोल से पराजित किया. इससे पहले दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. इस जीत के साथ झारखंड की टीम लगातार सातवीं बार चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं, हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अन्य मैचों में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने हॉकी बिहार को 5-0 से और हॉकी मिजोरम ने हॉकी पंजाब को 4-0 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया. इससे पहले मुख्य अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है