बालिका वर्ग में उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर का दबदबा
खेल संवाददाता, रांची
खेलगांव स्थित प्रैक्टिस मैदान में बुधवार को 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन हुए मुकाबलों में बालिका वर्ग में दक्षिणी और उत्तरी छोटानागपुर की टीमों का दबदबा रहा. बालिका अंडर-17 में दक्षिणी छोटानागपुर ने पलामू को 27-0 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, उत्तरी छोटानागपुर ने संथाल प्रमंडल को 3-0 से पराजित किया. अगले मैच में दक्षिणी छोटानागपुर ने कोल्हान को 10-0 से मात दी, जबकि उत्तरी छोटानागपुर ने पलामू पर 20-0 की बड़ी जीत दर्ज की. इन परिणामों के आधार पर दोनों ही टीमों ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.बालक वर्ग के मुकाबले रहे रोमांचक
अंडर-17 बालक वर्ग में कोल्हान ने पलामू को 1-0 से हरा कर प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की. उत्तरी छोटानागपुर ने भी संथाल प्रमंडल को 1-0 से मात दी. अंडर-15 बालक वर्ग में दक्षिणी छोटानागपुर ने पलामू को 4-1 से हराया, जबकि संथाल प्रमंडल ने उत्तरी छोटानागपुर को 4-0 से शिकस्त दी. कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के 0-0 से ड्रॉ रहा. चौथे मैच में उत्तरी छोटानागपुर ने पलामू को 3-0 से पराजित किया.औपचारिक उदघाटन आज
गुरुवार 17 जुलाई को प्रतियोगिता का औपचारिक किया जायेगा. शाम चार बजे खेलगांव स्थित प्रैक्टिस मैदान में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है