सिल्ली.
सिल्ली स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. खेल का उदघाटन बीपीओ मनोज कुमार, कृष्णा हेमरोम व सीआरपी व शिक्षकों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमें बढ़-चढ़कर भाग ले रही है. रविवार को आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की टीम विजेता व उर्सुलाइन उच्च विद्यालय का टीम उपविजेता रही. अंडर-17 बालक वर्ग में हलमाद उच्च विद्यालय व आदर्श उच्च विद्यालय पतराहातू फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के तहत अंडर-12 व अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन व अंडर-17 बालक की फाइनल प्रतियोगिता सोमवार को होगी. मौके पर प्रखंड के सभी बीआरपी, सीआरपी, बीआरसी कर्मी, शिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है