अनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय मैदान पर आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए. अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय हेसातू ने गंगाघाट को 1-0 से हरा कर जिला स्तर के लिए क्वालिफाई किया. लिटिल चैंप (अंडर-12) बालक वर्ग के फाइनल में गेतलसूद ने रेशम को 4-1 से हरा कर जिला स्तर के लिए चयनित हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में टाटीसिंगारी ने गेतलसूद को 1-0 से हराया और जिला स्तर पर स्थान पक्का किया. बीडीओ जयपाल सोय, बीपीओ पंकज तिर्की व पूर्व फुटबॉलर सहजाद खान ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. आयोजन में शिक्षक विवेक कुमार, प्रदीप महतो, रतनी तिर्की सहित रेफरी उमेश महतो, अर्जुन महतो व सुनील कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है