रांची. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सेवा केंद्र चौधरी बगान हरमू रोड में आध्यात्मिक समर कैंप का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ समाजसेवी लाल गोविंद नाथ शाहदेव ने किया. उन्होंने कहा कि आज बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ नैतिकता व आध्यात्मिकता की पढ़ाई की भी जरूरत है. वहीं प्रभारी प्राचार्या मध्य विद्यालय कल्याणी कुमारी ने कहा कि यह शिविर बहुत ही उद्देश्यपूर्ण और आवश्यकता के अनुरूप है. प्रभारी प्रधानाध्यापक शशांक शेखर शर्मा ने कहा कि बच्चे नन्हे पौधों के समान होते हैं .
तनाव से बचाव के लिए राजयोग मेडिटेशन अहम
शिक्षिका रेणुका जायसवाल ने कहा कि यही वह समय है, जो हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करता है. ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में तनाव से बचाव के लिए राजयोग मेडिटेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम में एनके पाठक, संगीता सिंह और समाजसेवी जगेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई. इसमें प्रथम पुरस्कार सिया शर्मा को मिला. वह ब्रह्माकुमारी शिवानी बनी थी. द्वितीय पुरस्कार विशालाक्षी को दिया गया. दो तृतीय पुरस्कार क्रमशः रिवांश व वैष्णवी को दिया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है