सुपर डिवीजन फुटबॉल
खेल संवाददाता, रांची
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान में खेले जा रहे सुपर डिवीजन फुटबॉल में गुरुवार को मेकन और नाइन बुलेट कव्वाली ने अपने-अपने मैच जीत लिये. मेकन ने विजय क्लब बड़ा घाघरा को 4-1 और नाइन बुलेट ने स्वर्णरेखा एफसी टाटीसिलवे को 4-1 से पराजित किया. संत जॉन्स स्कूल मैदान में खेले गये मैच में मेकन की ओर से अगमलाल ने मैच के 24वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. बड़ा घाघरा के सूरज मुंडा ने 32वें मिनट में बराबरी का गोल किया. इसके बाद मेकन के लिए बितेश तिर्की (35वें/पेनाल्टी गोल और 52वें) और निशांत केरकेट्टा (60वें मिनट) ने गोल किये. दूसरे मैच में नाइन बुलेट ने स्वर्णरेखा एफसी को 4-1 से हराया. हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. दूसरे हाफ में नाइन बुलेट की ओर से दीपक लकड़ा (38वें व 62वें मिनट) ने दो, जबकि अशोक तिर्की (60वें मिनट) ने गोल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है