26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्मिक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे सप्लाई कर्मी

एचइसी में मंगलवार से आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य दिये जाने का सप्लाई कर्मियों ने विरोध किया.

रांची. एचइसी में मंगलवार से आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य दिये जाने का सप्लाई कर्मियों ने विरोध किया. सप्लाई कर्मी जब प्लांट के अंदर आम दिनों की तरह सुबह जाने लगे तो उन्हें नये पास लेकर अंदर जाने की बात कही गयी, जिसका कामगारों ने विरोध किया. एचएमबीपी गेट के समक्ष गोलबंद होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने पुरानी व्यवस्था के तहत काम करने की बात कही. रंथू लोहरा ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रबंधन कुछ सप्लाई कर्मियों को गुमराह करके नया पास बना दिया है, वो कामगार भी चिंतित हैं. बुधवार को सभी कर्मी सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का काम करने के बावजूद कार्मिक प्रमुख द्वारा इएसआइ को पत्र के माध्यम से सूचित किया कि मजदूर काम पर नहीं थे. ऐसे में कार्मिक प्रमुख के खिलाफ धुर्वा थाना में मुकदमा दायर करेंगे. कामगारों का कहना है कि सारी सुविधाएं प्रबंधन अपने स्तर पर देता आया है और अब अपनी जिम्मेदारियों से भागकर आउटसोर्सिंग के हवाले करना चाहता है. एचइसी में वर्षों से विस्थापित, मृत कर्मचारी के आश्रित, आइटीआइ, सीटीआइ में काम करते आ रहे हैं. जिन्हें प्रबंधन सड़क का मजदूर बनाना चाहती है. कर्मियों को मोईन अंसारी, विकास सिंह, अमरेंद्र कुमार, शारदा देवी, मनोज पाठक, विशाल सिंह, वाई त्रिपाठी, शुभम राय, प्रमोद कुमार, विजय साहू, रोहित पांडेय, मुन्नी देवी, विकास शाहदेव, राजेश शर्मा ने अपनी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel