21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को होगी सुनवाई

हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 6 मई को सुनवाई होगी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसका अब तक फैसला नहीं आया है.

रांची, शकील अख्तर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 6 मई को सुनवाई होगी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

हेमंत सोरेन ने क्यों किया सुप्रीम कोर्ट का रुख?

हाईकोर्ट ने 55 दिन बीत जाने के बाद भी हेमंत सोरेन की याचिका पर अपना फैसला नहीं सुनाया, तो झारखंड के पूर्व सीएम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शपथ पत्र दायर कर जवाब देने के लिए कहा. इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 6 मई मुकर्रर कर दी.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका

मनी लाउंडरिंग केस में हेमंत सोरेन ने मांगी है अंतरिम राहत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लाउंडरिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मांगी है. इस मामले में उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. साथ ही सुनवाई की तारीख 6 मई तय कर दी.

हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुरक्षित है फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तय करते हुए कहा कि इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट चाहे तो अपना फैसला सुना सकता है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने मनी लाउंडरिंग केस में हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को झारखंड हाईकोर्ट में दी है चुनौती

हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. हेमंत सोरेन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनकी गिरफ्तारी गलत है. उन्हें अंतरिम राहत मिलनी चाहिए. बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को किया है गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को कथित तौर पर जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन का दावा है कि जिस जमीन घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है, उस जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हेमंत सोरेन अभी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Also Read : जमीन घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत के लिए याचिका दाखिल, मंगलवार को होगी सुनवाई

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel