रांची (विशेष संवाददाता). पूरे देश के साथ ही झारखंड में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-04 शुरू होने जा रही है. इसके लिए योजनाओं का सर्वे शुरू हो गया है. सर्वे के बाद डीपीआर तैयार होगा. फिर इसे स्वीकृति के लिए भारत सरकार के पास भेजा जायेगा. पीएमजीएसवाइ-04 योजना वर्ष 2025 से 2029 तक चलेगी. इस दौरान जितने भी गांवों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है या जितने गांव सड़क विहीन हैं, वहां सड़कों की कनेक्टिविटी कर दी जायेगी. मुख्य रूप से नयी सड़कों का ही निर्माण कराया जायेगा. इस क्रम में झारखंड में सर्वे शुरू हो गया है. फिलहाल यहां के 3476 बसावटों का सर्वे किया गया है. वहां का सर्वे तस्वीरों के साथ किया गया है. साथ ही जियो टैग किया गया है. सबसे अहम बाद है कि पीएमजीएसवाइ-04 के तहत पूरे देश में वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर सड़कों का निर्माण होना है. इसके पूर्व वर्ष 2001 की जनसंख्या के आधार पर गांवों को चिह्नित किया गया था और सड़कों का निर्माण हुआ था. तब यह आंकड़ा सामने आ रहा था कि लगभग गांवों में सड़कें बन गयी हैं. सारे गांवों को कनेक्टिविटी मिल गयी है लेकिन, इस बार वर्ष 2011 की जनसंख्या पर सर्वे शुरू कराने से यह मामला सामने आया कि बड़ी संख्या में बसावट अभी भी छुटे हुए हैं. इस तरह 100, 250 व 500 की जनसंख्या वाले गांवों या बसावटों को जोड़ने का काम शुरू किया जायेगा. 3476 बसावटों में जितने भारत सरकार के मापदंड में सही आयेंगे, वहां के लिए सड़क योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है