26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25: देशभर में जमशेदपुर को तीसरा स्थान, बुंडू को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में मिला सम्मान

Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में आज 17 जुलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम घोषित किया गया. इसमें 3-10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में झारखंड के जमशेदपुर जिले को तीसरा स्थान मिला. साथ ही बुंडू को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में सम्मान मिला.

Jharkhand News: नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में आज 17 जुलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम घोषित किया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को सम्मानित भी किया गया. इसमें 3-10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में झारखंड के जमशेदपुर जिले को तीसरा स्थान मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पदाधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं बुंडू को झारखंड के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया.

इन पदाधिकारियों ने लिया सम्मान

इस खास मौके पर राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार और जमशेदपुर अधीसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार और बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने सम्मान प्राप्त किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड के कई शहर बने ‘खुले में शौच मुक्त’ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के कुछ अन्य श्रेणियों में भी झारखंड के विभिन्न शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. स्वच्छता के क्षेत्र में जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है. वहीं देवघर, जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है. वाटर प्लस शहरों की सूची में भी जमशेदपुर को जगह मिली है. बुंडू, चिरकुंडा, राजमहल, साहिबगंज और देवघर को ओडीएफ ++ (खुले में शौच मुक्त प्लस प्लस) श्रेणी में रखा गया है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उठाये आवश्यक कदम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विभाग और निकायों द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित किये गये. समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम भी चलाए गये. डोर टू डोरकचरा उठाव सुनिश्चित कराया गया. कैरी बैग को बैन किया गया. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी. स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति थी बहुत खराब

मालूम हो स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी. लेकिन लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं.

प्रधान सचिव ने दी बधाई

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने इस सफलता के लिए माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद जताया है. उन्होंनें सभी नगर निकायों को निर्देश भी दिया है कि वो साफ-सफाई को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करें.

सभी शहरों के बेहतर रैंकिंग के लिए रहेंगे प्रयासरत- निदेशक

राज्य शहरी विकास अभिकरण और राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के निदेशक सूरज कुमार ने जमशेदपुर और बुंडू के साथ-साथ सभी नगर निकायों और शहरी नागरिकों को बधाई दिया और कहा कि हम सभी शहरों के बेहतर रैंकिंग के लिए मिलकर प्रयास करेंगे कि राज्य के बाकी शहरों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्थान पर लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: ऑस्ट्रेलिया से बाबा धाम खींच लायी शिव भक्ति, विदेशी श्रद्धालुओं ने जलार्पण के बाद कह दी बड़ी बात

Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

Snake Bite: कोल्हान में सर्पदंश के सबसे अधिक मामले, केवल डेढ़ साल में इतनी अधिक मौतें, आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel