रांची. झारखंड गोमके निरल एनम होरो की जयंती सोमवार को मनायी गयी. मुंडा सभा केंद्रीय कमेटी ने जयंती समारोह का आयोजन किया. सभा के प्रतिनिधियों ने सिरमटोली स्थित निरल एनम होरो मार्ग पर उनके नाम से अंकित शिलापट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सभा के महासचिव बिलकन डांग ने उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड गोमके एनइ होरो ने शुरू से ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि स्व होरो एक शिक्षित एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति थे, जिन्होंने जीवन भर राज्य के साथ ही देश के लिए जीवन को समर्पित कर दिया.
झारखंड अलग राज्य के लिए हमेशा आंदोलन किया
उन्होंने कहा कि स्व होरो ने झारखंड अलग राज्य के लिए हमेशा आंदोलन किया. वृहद झारखंड का उनका सपना आज भी अधूरा है. वह हमेशा आदिवासी मूलवासियों के उत्थान के लिए विधानसभा एवं संसद सदन में आवाज बुलंद करते रहे थे. उन्होंने कहा कि मुंडा सभा एक संकल्प लेकर उनके सपनों को पूरा करने का काम करेगी. जयंती समारोह में सूरसेन सुरीन, प्रभु सहाय सांगा, डॉ रोयल डांग, सूरसेन सुरीन, सोसन समद, पौलूस बुड, रेव्ह निरल बागे, जगरन्नाथ मुंडू और बिनीत केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है