24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर टॉक शो आयोजित

झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर रविवार को होटल बीएनआर में टॉक शो का आयोजन किया गया.

रांची. झारखंड में फिल्मों की संभावना विषय पर रविवार को होटल बीएनआर में टॉक शो का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर फिल्मों के निर्माता-लेखक और नेशनल फिल्म अवार्ड के चेयरपर्सन राहुल रवैल, फिल्म मेकर व अभिनेता राहुल मित्रा, भारत के प्रथम मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर शरण और अभिनेत्री कुनिका सदानंद शामिल हुईं. इस दौरान झारखंड में फिल्म निर्देशन और फिल्म निर्माण को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं

इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं. इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. पहले की अपेक्षा फिल्म बनाने के तौर तरीके बदल गये हैं. लोग अब थिएटर से ज्यादा अन्य माध्यम से फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं. पहले की अपेक्षा वर्तमान में फिल्मों के स्तर भी गिरे हैं. प्रसिद्ध निर्देशक राहुल रवैल ने कहा कि झारखंड की खातिरदारी काबिलेतारीफ है. झारखंड शानदार जगह है. झारखंड के कलाकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलाकार कहीं से भी हो, उन्हें मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर वह अपनी जगह बना पायेंगे.

राज्य में भी बेहतर सिनेमा बने

फिल्म मेकर सह एक्टर राहुल मित्रा ने कहा कि कहा कि कई ऐसी फिल्में थीं, जिसने बदलाव किया है. ऑडियंस आज पहले से ज्यादा इंटेलिजेंट हो गये हैं. अच्छे कंटेंट को पहचान लेते हैं. इसलिए अच्छी फिल्में बनना जरूरी है. कोशिश यही होनी चाहिए कि कंटेंट के ऊपर अच्छी कहानी बने, यह जरूरी है. झारखंड में आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मैं अब कोशिश करूंगा कि झारखंड में फिल्म की शूटिंग शुरू हो, जैसेकि मेरी फिल्म बुलेट राजा फिल्म को उत्तर प्रदेश में सब्सिडी मिली. उसी तरह झारखंड में भी अच्छा सिनेमा बने. क्योंकि यहां रिसोर्सेस और कलाकार हैं. यहां टूरिज्म की अपार संभावना भी है.

झारखंड के लोकेशन काफी बेहतरीन हैं

स्टार शेफ सुवीर शरण ने कहा कि झारखंड के लोकेशन काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्में यहां भी बननी चाहिए. वहीं समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि आप सबको झारखंड बुलाने का हमारा एक ही मकसद था कि आप सब झारखंड की चीजों को ग्लोबलाइज करें. क्योंकि झारखंड में कई चीजें ऐसी हैं, जो इसे खास बनाती हैं. लेकिन सारी चीजें छुपी हुई हैं. ऐसे में एक बार अगर ये सबकी जुबान पर आ गयीं, तो झारखंड अन्य राज्यों की तरह विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सकता है. इस अवसर पर चेंबर के परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, अभिषेक केडिया, डॉ अपूर्वा सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel