चेन्नई के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने दी कई जानकारियां
रांची. आयकर विभाग के टैक्सपेयर्स हब आउटरीच कार्यक्रम में करदाताओं को कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया. गुरुवार को रांची क्लब में करदाताओं, प्रोफेशनल्स, छात्रों और विभागीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही. करदाताओं की जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई सत्र आयोजित किये गये. चेन्नई के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एस मैथ्यू ने कई जानकारियां दी. उन्होंने व्यक्तियों व छूट प्राप्त संस्थाओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर वर्ष 2025 में शुरू किये गये अपडेटेड रिटर्न प्रावधान की भी जानकारियां दी. एआइएस व टीआइएस मिलान व रिपोर्टिंग में होने वाली सामान्य गलतियों को बताया. विलंब की क्षमा याचना प्रक्रियाएं और इ-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से भी अवगत कराया. ऑनलाइन पोर्टलों का उपयोग करने में मार्गदर्शन प्रदान किया. नुक्कड़ नाटक भी हुआ. स्कूलों में टैक्सेशन व सिविक रिस्पांसिबिलिटी विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार व झारखंड जयंत मिश्रा, मुख्य आयकर आयुक्त रांची रंजन कुमार, प्रधान महानिदेशक दिल्ली ज्योति कुमारी ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है