रांची. राजधानी रांची में इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स हब आयोजित करेगा. टैक्सपेयर्स हब में इनकम टैक्स करदाताओं से सीधे रूबरू होगा. देश के चुनिंदा शहरों में इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स हब आयोजित कर रहा है. इनमें से एक शहर रांची है. नौ से 11 जुलाई तक रांची क्लब में हब बनाया जायेगा. यहां इनकम टैक्स से जुड़े सभी सवालों का जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा. यहां हर किसी को व्यक्तिगत स्तर पर उसके सवालों का जवाब दिया जायेगा.
रोचक तरीके से दी जायेगी टैक्स से संबंधित जानकारी
टैक्सपेयर्स हब के दौरान इनकम टैक्स से संबंधित सभी जानकारी रोचक तरीके से दी जायेगी. पवेलियन में आकर्षक और इंटरएक्टिव तरीके से टैक्स सिस्टम की जानकारी दी जायेगी. जागरूकता सत्र व शिक्षाप्रद सेमिनार आयोजित की जायेगी. आयोजन के दौरान वीआर गेम्स, क्विज, बच्चों के लिए पेंटिंग, एक्टिविटी जोन, निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मैजिक शो समेत अन्य आयोजन भी किये जायेंगे. सभी करदाताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस हब का उद्देश्य लोगों को टैक्स और टैक्स बचत से जुड़ी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है. इसके साथ ही नये करदाता बने युवाओं को इनकम टैक्स के बारे में जागरूक करने और टैक्स के महत्व को समझाने के लिए यह हब का आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के बाद पहली बार झारखंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है