रांची. सहारा ग्रुप पर दर्ज करोड़ों रुपये के गबन को लेकर दर्ज केस की समीक्षा गुरुवार की शाम डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीआइडी के अधिकारियों के साथ की. डीजीपी ने सीआइडी के अधिकारियों को त्वरित गति से केस का अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिस केस में आरंभिक अनुसंधान पूरा हो चुका है और राज्य के बाहर जाकर आरोपियों का सत्यापन सहित अन्य आवश्यक काम बाकी है, ऐसे केस में छापेमारी के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया. वहीं अनुसंधानक को तकनीकी और डाटा विश्लेषण के आधार पर दोषियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित करने का निर्देश दिया. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सहारा ग्रुप से जुड़े चार प्रमुख केस का अनुसंधान वर्तमान में सीआइडी कर रही है. सभी केस की समीक्षा की गयी है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि अभी तक अनुसंधान में दस्तावेज के आधार पर कई साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं. समीक्षा बैठक के दौरान सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज, सीआइडी एएसपी दीपक कुमार सहित सीआइडी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है