21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education News : बीएयू की 30 विद्यार्थियों की टीम अयोध्या गयी

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में दो से पांच मई तक होनेवाले अखिल भारतीय कृषि विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिरसा कृषि विवि के 10 कॉलेजों के 30 छात्र-छात्राओं की टीम बुधवार को अयोध्या रवाना हुई.

रांची (विशेष संवाददाता). आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में दो से पांच मई तक होनेवाले अखिल भारतीय कृषि विवि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिरसा कृषि विवि के 10 कॉलेजों के 30 छात्र-छात्राओं की टीम बुधवार को अयोध्या रवाना हुई. बीएयू के टीम मैनेजर तथा पौधा रोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में जाने वाली टीम में 20 छात्र एवं 10 छात्राएं शामिल हैं. प्रतिभागियों का चयन विवि द्वारा गठित एक समिति द्वारा विधिवत रूप से किया गया है. साथ ही उन्हें आवश्यक खेल सामग्री प्रदान की गयी है. रवानगी के समय टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए कुलपति डॉ एससी दुबे, कृषि डीन डॉ डीके शाही, वेटनरी डीन डॉ एमके गुप्ता, एसोसिएट डीन डीके रूसिया, डॉ अमृत कुमार झा, डॉ नीरज कुमार, डॉ जेके केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

बीएयू : दो वैज्ञानिक समित चार सेवानिवृत्त

रांची. बिरसा कृषि विवि में मृदा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ राकेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक (प्रसार) डॉ ललित कुमार दास बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. इसके अलावा प्रसार शिक्षा निदेशालय की लिपिक ग्लोरिया बाखला व रांची कृषि महाविद्यालय के आदेशपाल कजरू महतो भी सेवानिवृत्त हो गये. सेवानिवृत्ति के बाद सबको विवि की तरफ से विदाई दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel