रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड राजभवन में सोमवार को तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के सभी नागरिकों एवं झारखंड में रह रहे तेलंगाना मूल के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जो एक लंबे जन आंदोलन और क्षेत्रीय आकांक्षाओं का प्रतीक रहा है. राज्यपाल ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और विविधता में एकता की भावना सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य ने कृषि, उद्योग, शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं. उन्होंने बथुकम्मा, बोनालू जैसे लोक पर्वों और चारमीनार, रामप्पा मंदिर जैसी धरोहरों का उल्लेख करते हुए तेलंगाना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख किया. राज्यपाल ने यह भी कहा कि झारखंड में रहने वाले अनेक तेलंगाना निवासी यहां के विकास में विविध क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस अवसर पर राज्यपाल सचिवालय के अपर सचिव एके सत्यजीत ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है