27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटा घर में वजन रिमोट से कंट्रोल मामले में अबतक नहीं हुई कार्रवाई

स्क्रैप उठाव विवाद सामने आने के दस दिन बाद पूरा मामला अब ठंडे बस्ते में जाता दिखाई देने लगा है. कोई भी विभाग या अधिकारी इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं है.

प्रतिनिधि, डकरा

स्क्रैप उठाव विवाद सामने आने के दस दिन बाद पूरा मामला अब ठंडे बस्ते में जाता दिखाई देने लगा है. कोई भी विभाग या अधिकारी इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं है. 26 दिसंबर को सीआइएसएफ जवानों ने केडीएच कांटा घर में रिमोट जब्त किया, जिससे कांटा घर का वजन कंट्रोल हो रहा था. महाप्रबंधक इलेक्ट्रॉनिक एसके सिंह 28 दिसंबर को जांच करने पहुंचे तब उन्होंने चूरी और रोहिणी कांटा घर में डिजिटाइजर में चिप फिट होने का मामला उजागर किया. राज्य सरकार के माप-तौल विभाग और एएमसी कंपनी के लोगों की भूमिका को संदेहास्पद बताया. उस समय लगा था कि सीसीएल प्रबंधन अब बड़ा एक्शन लेगा. 31 दिसंबर को माप-तौल विभाग की इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा डकरा पहुंची और उन्होंने सीसीएल के महाप्रबंधक इलेक्ट्रॉनिक एसके सिंह पर गलत जानकारी देकर कांटा घर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया. कहा कि प्राथमिकता के तौर पर इस मामले में बड़ी कार्रवाई करेंगे. संगीता बाड़ा का फोन बंद है और वाट्सएप पर भी जवाब नहीं मिल रहा है. 31 दिसंबर को मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक कर इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की. तीन जनवरी को बैठक कर पत्राचार करने का निर्णय लिया. रविवार को लिखित रूप में देना था, लेकिन सोमवार को भी नहीं दिया गया. चर्चा है कि कुछ यूनियन नेता अपने आप को इस प्रकरण से अलग कर लिया है. कारण संगठन के बड़े नेताओं ने उन्हें मामले से दूर रहने की हिदायत दी है. बताते चलें कि सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने भी इस पर बड़ी कार्रवाई की बात कही थी. तीन जनवरी को जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधियों से भी उन्होंने यह दोहराया है, लेकिन इतने बड़े मामले पर जो गंभीरता दिखाई देना चाहिए वह कहीं नहीं दिख रहा है और धीरे-धीरे आवाज उठाने वालों की आवाज क्यों दब जा रहा है? यह बड़ा सवाल है. इसको लेकर बना हुआ रहस्य की चर्चा क्षेत्र में हो रही है.

जनता मजदूर संघ मुद्दे से हटने वाला नहीं : गोल्टेन

जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष गोल्टेन प्रसाद यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर किस यूनियन के भीतर क्या चल रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन हमलोग मुद्दे से हटने वाले नहीं हैं. हम लोगों ने इस मामले को सीसीएल सलाहकार समिति की बैठक से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया है और जब तक इस पर कार्रवाई नहीं होता है तब तक हम लोग इस मुद्दे से हटने वाले नहीं है. प्रबंधन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मजदूरों का संडे ड्यूटी सहित अन्य सुविधाओं में कटौती कर रहा है. दूसरी तरफ इतने बड़े आर्थिक अपराध पर लोग मौन साधे हुए हैं. यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा.

एएमसी कंपनी को निलंबित किया गया

कांटा घरों का एनुअल मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी वैधनाथ वोइंग मशीन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया. एनके एरिया इएंडएम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विजिलेंस की जांच निष्पक्ष हो सके इसलिए कंपनी को अगले आदेश तक निलंबित किया गया है. वैसे कंपनी पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है.

चूरी में कोयला रखने की जगह नहीं बची

चूरी में 29 दिसंबर से कोयला डिस्पैच बंद है और अब यहां कोयला रखने की जगह नहीं बची है. डिस्पैच नहीं शुरू हुई तो उत्पादन बंद करने की नौबत आ सकती है. पीओ अनुज कुमार का कहना है कि समस्या से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है और जल्दी ही कोई रास्ता निकल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel