28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : आतंकी घटना बर्दाश्त लायक नहीं, कार्रवाई करें प्रधानमंत्री, कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी रहेगी : इरफान अंसारी

कांग्रेस भवन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है. किसी भी सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की प्रदेश कांग्रेस ने निंदा की है. साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस भवन में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है. किसी भी सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है. घटना से पूरा देश में मर्माहत है. कांग्रेस पीड़ित परिवारोंं के साथ खड़ी है. करीब दो दशक के बाद इस तरह का बड़ा हमला हुआ है. निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारने वाले इंसान की श्रेणी में नहीं आ सकते. यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस सहित देश के सभी दलों को एक मंच पर लाकर राय लेनी चाहिए. अगर सीमा पार पाकिस्तान से भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, तो प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना दिखायें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें. आतंकवादियों का कोई धर्म-जाति नहीं होता है. मामले को मोड़ने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है.

कांग्रेस देश के नागरिकों के साथ खड़ी है

कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस देश के सामने आयी किसी भी चुनौतीपूर्ण और विपरीत परिस्थितियों में देश के नागरिकों के साथ खड़ी है. अगर आतंकवादियों ने किसी धर्म का लबादा ओढ़ कर भी यह दुष्कृत किया है, तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए. उसके सरगना को जमींदोज करना चाहिए. अगर सीमा पार की भूमिका प्रमाणित होती है तो सीमा पार जाकर भी कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन हुकूमत में बैठे लोगों की राजनीतिक जिम्मेवारी है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ें, जिससे जनता सुरक्षित रहे. मोदी जी ने कहा था कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए, आज यह साबित करने का दिन है. सीमाओं और नागरिकों पर कुदृष्टि रखने वालों को लाल आंखें दिखायी जाये, कांग्रेस आपके साथ खड़ी रहेगी. मौके पर विधायक सुरेश बैठा, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हृदयानंद यादव, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी व सोनाल शांति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel