रांची. जन संस्कृति मंच (जसमं) का 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन 12-13 जुलाई को राजधानी में होगा. सोशल डेवलपमेंट सेंटर में सम्मेलन में झारखंड समेत पूरे देश से 300 से अधिक लेखक, कलाकार, सांस्कृतिककर्मी और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. फासीवाद की विभाजनकारी संस्कृति के खिलाफ जनता की एकता थीम के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता नवशरण सिंह करेंगी. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता जसम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो रविभूषण करेंगे. इस सत्र में फिल्मकार संजय काक और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज का भी संबोधन होगा. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि राज्यों की सांस्कृतिक और कलाकारों द्वारा गीत-गायन, काव्य व नाटक सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है