26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आजसू नेता भुपल साव की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चोरी की घटना में पहचान कराने के कारण गुस्से में था

रांची. आजसू के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष सह विशाल फुटवेयर के संचालक भुपल साव की 27 मार्च को हुई हत्या के आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू (रवि स्टील, झिरी रोड, पंडरा) को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़ और हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा भी जब्त कर लिया गया है. उसे सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा गया. वह चेन्नई भागने की फिराक में था. इसके पहले छिपने के लिए बिहार के डेहरी-ऑन-सोन भी भागा था. ये बातें डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. भुपल साव रातू के चटकपुर, सरना टोली में रहते थे. वह मूल रूप से हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव के रहने वाले थे.

बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में हुई थी चोरी

डीआइजी सह एसएसपी ने बताया कि गौरव चौधरी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वह हत्या के एक महीना पहले ही जेल से निकला था. भुपल साव की हत्या से 10-15 दिन पहले अपराधी बिट्टू मिश्रा के रातू के चटकपुर स्थित घर में चोरी हुई थी. यह चोरी गौरव चौधरी (20 वर्ष) ने की थी. इसकी जानकारी भुपल साव काे थी. भुपल साव ने बिट्टू मिश्रा को बता दिया था कि गौरव ने ही उसके घर में चोरी की है. उसके बाद बिट्टू मिश्रा ने गौरव को धमकी दी थी कि उसके घर से 15 लाख रुपये की चोरी हुई है, इसे लौटा दे, नहीं तो अपना घर लिख दे, वरना मार कर डैम में फेंक देंगे. जबकि गौरव ने पुलिस को बताया है कि बिट्टू मिश्रा के घर से उसने मात्र 40 हजार रुपये ही चुराये थे.

हत्या के उद्देश्य से ही गया था विशाल फुटवेयर

चोरी की घटना में पहचान कराये जाने के बाद गौरव गुस्से में था. वह भुपल साव को रास्ते से हटाने की फिराक में था. घटना के दिन 27 मार्च को वह चप्पल खरीदने के बहाने विशाल फुटवेयर गया था. वहां भुपल साव के साथ पुरानी बात को लेकर उसकी बहस हुई थी. वह हत्या के उद्देश्य से ही गया था. अपने पास चापड़ छिपा कर रखे हुए था. बहस के बाद उसने गुस्से में भुपल साव की गर्दन पर चापड़ से वार कर फरार हो गया था. इधर, गंभीर रूप से जख्मी भुपल साव को अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel