27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रैंप हटने तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा : मोर्चा

धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई

रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा व धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की संयुक्त बैठक सोमवार को सरना भवन नगड़ा टोली में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोर्चा द्वारा कहा गया कि जब तक रैंप नहीं हटाया जाता है, तब तक लगातार जन आंदोलन जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों के धार्मिक स्थल और जमीन पर ज्यादा हस्तक्षेप और लूट हो रही है. सिरम टोली रैंप के मसले पर हेमंत सरकार द्वारा आदिवासी समाज से संवाद नहीं करना और इस विषय को हल्के ढंग से लेना यह जताता है कि हेमंत सोरेन आदिवासियों के धर्म संस्कृति के मुद्दे पर संवेदनशील नहीं हैं. कहा गया कि सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप के साथ-साथ पूरे आदिवासियों की धार्मिक जमीन, धार्मिक स्थल, पारसनाथ पहाड़, लुगुबुरु को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इसके अलावा यह भी कहा गया कि सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप के उद्घाटन के दिन झारखंड बंद किया जायेगा. यह भी कहा गया कि सिरम टोली सरना स्थल से जब तक रैंप हटाया नहीं जायेगा, तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. बैठक में कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, देव कुमार धान, प्रेमशाही मुंडा, राहुल तिर्की, संगीता तिर्की, पवन तिर्की, अजय टोप्पो, दुर्गावती ओड़िया (खूंटी), बबलू मुंडा, जगलाल पाहन, सूरज टोप्पो, सिकंदर हेमरोम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel