रांची. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति रांची के नेतृत्व में श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के प्रांगण में सभी अखाड़ाधारियों का अभिनंदन और स्वागत किया गया. इसकी अध्यक्षता मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण ने की. उन्होंने कहा मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ है. ऐसे में रामनवमी के समय मंदिर का प्रांगण थोड़ा छोटा हो गया है. जिले के सभी अखाड़ाधारियों के सहयोग से इस बार रामनवमी पर्व अच्छे से संपन्न हो गया. उन्होंने सबको अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया.
सबके सहयोग से रामनवमी का त्योहार संपन्न हुआ
श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि सबके सहयोग से रामनवमी का त्योहार अच्छे से संपन्न हो गया. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. मौके पर यदुनाथ पांडेय, वीरेंद्र साहू, शंकर दुबे, शंकर प्रसाद, कैलाश केशरी और बीरेंद्र त्रिपाठी सहित कई अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये. मंच का संचालन श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने किया . इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू,पवन गुप्ता,राहुल कुमार चंकी, मंत्री सुभाष साहू,उदय रविदास,सुनील वर्मा, प्रमोद सारस्वत ,राकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मंदिर निर्माण समिति के सचिव प्रणय कुमार ने किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है