23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शनिवार को प्रखंड का दौरा कर जल छाजन से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शनिवार को प्रखंड का दौरा कर जल छाजन से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने दिघिया पंचायत के तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने मछली पालन, बत्तख पालन और तालाब के मेड़ पर लगाये गये मिश्रित बागवानी देखकर मुखिया फ्रांसीस से जानकारी ली. घाघरा पंचायत में जुब्बी बाड़ा के तालाब, रोबोट कैथोलिक का पीसीबी निर्माण, एलबीएस और डब्ल्यूएटी वाटर ऑब्जर्वेशन टैंक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मुखिया रमेश उरांव व लाभुकों से योजना के लाभ और दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली. लाभुकों ने बताया कि तालाब, टीसीबी आदि से जलस्तर बेहतर हुआ है और सिंचाई में भी मदद मिली है. जबकि मछली पालन और बत्तख पालन से रोजगार मिला है. मनरेगा आयुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंद और इच्छुक लाभुकों तक पहुंचा कर विकास की रूपरेखा तैयार की जा सकती है. गांव को विकास की राह पर लाया जा सकता है. कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वाटर शेड मॉडल के रूप में बेड़ो प्रखंड को चुना गया है. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी नेहा निश्चल, जिला तकनीकी विशेषज्ञ नोबिता कुमारी, जल छाजन के जेइ वसीम अकरम, दीपक कुमार पासवान, मुखिया परबला केरकेट्टा, घाघरा के मुखिया रमेश उरांव, खुखरा के मुखिया जातरु उरांव, एसडीओ पुरुषोत्तम भाई पटेल, जेइ सुरेश लिंडा, दुर्गा टाना भगत, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, छह अनुजल छाजन समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

फ्लैग ::::::::::: मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने प्रखंड के कई पंचायत का दौरा, कहा

बेड़ो, योजना का अवलोकन करते मनरेगा आयुक्त व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel