रांची. एससीआरबी-दो खूंटी के जवान का शव सोमवार की सुबह 9:30 बजे विधानसभा थाना क्षेत्र (रांची) के टुंडूल रिंग रोड ब्रिज के नीचे मिला. मृतक की पहचान आरक्षी 106 सत्यप्रकाश देहरी के रूप में हुई. वे मूल रूप से दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ननकू कुरवा के निवासी थे. वर्तमान में रांची के कांके थाना में रिजर्व गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त थे. विधानसभा पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में जवान के शरीर पर जख्म या मारपीट के निशान नहीं पाये गये. संभावना जतायी जा रही है कि नशे में जवान ब्रिज के नीचे गिर गया होगा, इसी वजह से उसकी मौत हुई होगी. मृतक का बड़ा भाई भी झारखंड पुलिस में है. समाचार लिखे जाने तक मामले में यूडी केस या प्राथमिकी विधानसभा थाना में दर्ज नहीं करायी गयी थी.
बंद घर का ताला तोड़कर चोरी
रांची. हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बंद घर का ताला तोड़कर नकद और जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कृष्ण कुमार लाल ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया वे पत्नी इंदु लाल के साथ 23 मई को बेंगलुरु गये थे. तीन जून की रात में पड़ोसी ने फोन कर बताया कि पूरे घर में लाइट जल रही है. आपके घर का दरवाजा भी खुला है. बेंगलुरु से वापस आने के बाद देखा कि घर के ग्रिल और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी. घर से 60 हजार रुपये नकद और 60 हजार रुपये के जेवरात गायब थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है