रांची. सोमवार को राजधानी की हर सड़क जाम रही. रातू रोड, कचहरी रोड, रेडियम रोड, अपर बाजार, बरियातू रोड, हरमू रोड, कोकर रोड सहित अन्य सड़कें पूरी तरह जाम रहीं. जिसमें फंसे लोग और वाहन चालक परेशान रहे. गाड़ियों का आवागमन बाधित होने से कई वैकल्पिक मार्गों पर दबाव बना रहा . इधर कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनाती के बाद भी सड़क किनारे खड़े थे, जिस कारण भी जाम की स्थिति बनी रही.
रातू रोड की स्थिति सबसे बदहाल
सबसे बदहाल स्थिति रातू रोड की थी. कचहरी चौक के पास से ही रोड को बंद कर दिया है. रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण के लिए यह बंद किया गया है. जाकिर हुसैन पार्क से ही रोड जाम शुरू हो रहा है, जो नागाबागा खटाल और किशोरी यादव चौक तक जाम लगा रहता है. न्यू मार्केट चौक से इंद्रपुरी रोड नंबर तक रोड को वन वे किया गया, जिसके कारण भी इस रोड में भयंकर जाम लग रहा है. एक किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधा घंटा का समय लग रहा है. चार पहिया ही नहीं ऑटो व बाइक चालक भी इस जाम में फंस रहे हैं. हालांकि दोपहिया चालक थोड़ा-इधर उधर कर किसी प्रकार से निकल जा रहे हैं.
लोग वैकल्पिक मार्ग का कर रहे प्रयोग
जाम की स्थिति ऐसी हो गयी है कि रातू रोड में प्रवेश कर गये लोग जाम से बचने के वैकल्पिक मार्ग को प्रयोग कर रहे हैं. जिस कारण वैकल्पिक मार्ग भी जाम हो जा रहा है. न्यू मार्केट चौक से आकाशवाणी जानेवाले लोग भी अब रातू रोड दुर्गा मंदिर से मुड़ कर आकाशवाणी तक आ रहे हैं. हालांकि इस रोड में ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है, लेकिन कब्रिस्तान के पास सुखदेवनगर थाना की ओर निकलने वाले मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मूक दर्शक बन कर खड़े थे. जबकि वहां पर जाम भी लगा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है