खलारी.
चूरी बस्ती मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर के निकट फूलखुंदी व पूजन के साथ शिव उपासना का दो दिवसीय मंडा पूजा का विधिवत समापन हुआ. भोक्ता व सोक्ताइनों ने बुधवार की रात नौ बजे दहकते अंगारों पर खाली पैर चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. फूलखुंदी शुरू होने से पहले अंगारों पर चलने वाले सभी शिव भक्त पूजा-अर्चना किये. दिन भर निर्जला उपवास रखने और पूजा पाठ करने के बाद सभी भोक्ता और सोक्ताइनों ने भगवान भोलेनाथ का ध्यान किया. फूलखूंदी को देखने के लिए दूरदराज के गांव के श्रद्धालु उमड़ पड़े. गुरुवार को सुबह सैकड़ों भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना किये. वहीं बुधवार की रात भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया. जहां पूरी रात लोग भक्ति गानों पर झूमते रहे. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. मंडा पूजा व मेला को सफल बनाने में समस्त चूरी बस्ती के ग्रामीणों ने सहयोग किया.26 खलारी 05:-दहकते अंगारे पर चलते शिवभक्त.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है