रांची. रांची नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैट बनाकर जरूरतमंदों को आवंटित किया गया है. लेकिन लाभुकों द्वारा उचित रखरखाव नहीं किये जाने के कारण अब इन फ्लैटों में रांची नगर निगम सोसाइटी का गठन करायेगा. इस संबंध में निगम के उप प्रशासक द्वारा आम सूचना जारी की गयी है. इसमें यहां रह रहे लोगों से अपील की गयी है कि वे जल्द-से-जल्द जिला सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क करें, ताकि अपार्टमेंटों में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव किया जा सके.
मामूली शुल्क पर मिला फ्लैट, नहीं समझा महत्व
शहरी गरीबों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनहौरा, मधुकम, रुगड़ीगाढ़ा, इस्लाम नगर, वीर बिरसा नगर चडरी में फ्लैट बनाकर जरूरतमंदों को आवंटित किया. फ्लैट देने के एवज में निगम ने लाभुकों से मामूली राशि ली. कम कीमत में आवास मिलने के बावजूद लोगों ने इसका महत्व नहीं समझा. कई लाभुक अपने घरों का मल-मूत्र परिसर में ही त्यागने लगे. अपार्टमेंट परिसर में ही घरों से निकला कचरा फेंका जाने लगा. सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो कर रहा है, लेकिन उसकी सफाई नहीं हो रही. मोटर खराब होने पर लोग सीधे नगर निगम पहुंचने लगे. स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने अब इन अपार्टमेंटों में रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन कर जिम्मेदारी वहीं के निवासियों को सौंपने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है